राजस्थान की जनजातियां से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान की जनजातियां और उनकी अर्थव्यवस्था से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
राजस्थान की जनजातियां से संबंधित क्वेश्चन
Q1. राजस्थान की सबसे प्राचीनतम जनजाति हैं ?
(a) मीणा
(b) गरासिया
(c) भील
(d) सहारिया
Ans: a
Q2. राजस्थान मे कोनसी जनजाति सर्वाधिक पाई जाती है ?
(a) मीणा
(b) सहारिया
(c) डामोर
(d) भील
Ans: a
Q3. माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का मुख्यालय कहां है ?
(a) करोली
(b) सीकर
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
Ans: d
Q4. आदिवासियों का कुंभ है ?
(a) तेजाजी का मेला (खरनाल)
(b) बेणेश्वर मेला (डूंगरपुर)
(c) रुणिचा का मेला (रामदेवरा)
(d) बालाजी का मेला (सालासर)
Ans: b
Q5. सहरिया जनजाति में मुखिया कहलाता है ?
(a) कोतवाल
(b) दीवान
(c) सेठ
(d) ठाकुर
Ans: a
Q6. भील जनजाति के घर कहलाते है ?
(a) कोठरी
(b) भराडी
(c) टापरा
(d) गोपना
Ans: c
Q7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत की अनुसूचित जातियां व अनुसूचित जनजातियों को अधिसूचित किया जाता है
(a) अनुच्छेद 321व 322
(b) अनुच्छेद 357 व 358
(c) अनुच्छेद 317 व 318
(d) अनुच्छेद 341 व 342
Ans: d
Q8. राजस्थान में मुख्यतः कुल कितनी जनजाति है ?
(a) 6
(b) 12
(c) 4
(d) 10
Ans: b
Q9. निम्न में से कौन सी प्रथा गरासिया जनजातियों में नहीं है ?
(a) मोरबंधिया
(b) पहरावना
(c) डाम
(d) ताणना
Ans: c
Q10. सांसी जनजाति का सबंध राजस्थान के किस जिले से है ?
(a) भरतपुर
(b) बांसवाड़ा
(c) डूंगरपुर
(d) भीलवाड़ा
Ans: a
Q11. मीणा पुराण के रचयिता है ?
(a) भरत मुनि
(b) मुनि मगर सागर
(c) ऋषि मुनि
(d) वेदव्यास
Ans: b
Q12. डामोर जनजाति का मुख्य खाद्यान्न क्या है ?
(a) बाजरा
(b) गेहूं
(c) मक्का
(d) ज्वार
Ans: c
Q13. राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ की स्थापना कब की गई ?
(a) 1976
(b) 1985
(c) 1980
(d) 1972
Ans: a
Q14. निम्न में से कौन सी जनजाति घुमंतु है ?
(a) सांसी
(b) सहरिया
(c) भील
(d) कंजर
Ans: d
Q15. निम्न में से कौनसी जनजाति राजस्थान में नहीं पाई जाती है ?
(a) कंजर
(b) डामोर
(c) सांसी
(d) बैंगा
Ans: d
Q16. निम्न में से कौनसा नृत्य भीलों से संबंधित नहीं है ?
(a) भवाई
(b) गवरी
(c) गैर
(d) शंकरिया
Ans: d
Q17. मीणा जाति की महिलाओं द्वारा गले में पहने जाने वाले विशेष आभूषण को कहा जाता है
(a) मांदरिया/मादन्तिया
(b) टोकरिया
(c) ओगनिया
(d) लडिया
Ans: a
Q18. भील जनजाति के लोगों द्वारा विवाह के अवसर पर किया जाने वाला नृत्य कोनसा है ?
(a) हाथीमना नृत्य
(b) गौरी नृत्य
(c) गवरी नृत्य
(d) मेजा नृत्य
Ans: a
Q19. राजस्थान के निम्न में से किस जनजाति का लोकनृत्य में सर्वाधिक योगदान है ?
(a) सहरिया
(b) भील
(c) गरासिया
(d) मीणा
Ans: b
Q20. निम्नलिखित में से भीलों के द्वारा किये जाने वाले नृत्यों में से कौनसा असंगत है ?
(a) विवाह के अवसर पर – हाथीमना नृत्य
(b) बुढ़िया देवता की आराधना में – गवरी नृत्य
(c) होली के अवसर पर – गैर , नेजा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: d
Q21. भीलों का गांव का मुखिया कहलाता है ?
(a) पटेल
(b) टेपड़ा
(c) भीलावर
(d) गमेती
Ans: d
Q22. राज्य की किस जनजाति का संबंध पर्वत की नक्की झील क्षेत्र है जिसमें पवित्र मानकर यहां अपने पूर्वजों का अस्थि विसर्जन करते है ?
(a) सहरिया
(b) मीणा
(c) भील
(d) गरासिया
Ans: d
Q23. किस जनजाति को कर्नल जेम्स टॉड ने ‘ वनपुत्र ‘ के नाम से संबोधित किया –
(a) मीणा
(b) सासी
(c) गरासिया
(d) भील
Ans: d
Q24. राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ ( राजससंघ ) 27 मार्च 1976 से स्थापित निम्न में से किस जिले में कार्य नहीं कर रहा है ?
(a) डूंगरपुर
(b) उदयपुर
(c) बारां
(d) बूंदी
Ans: d
Q25. भीलों के जीवन में व्याप्त वैवाहिक भिति चित्रण की लोकदेवी कहलाती है ?
(a) भढारी
(b) भराड़ी
(c) घैर
(d) चौथमाता
Ans: b