राजस्थान में वन संम्पदा से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान में वन संम्पदा से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान में वन संम्पदा से संबंधित क्वेश्चन
Q1. भारत में सर्वाधिक वन किस राज्य में है-
(a) हरियाणा
(b) मध्यप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखंड
Ans: b
Q2. राजस्थान में किस पेड़ को ‘जंगल की आग’ कहते है –
(a) महुआ
(b) खेजड़ी
(c) पलास
(d) धोकडा
Ans: c
Q3. राज्या में न्युनतम वनों वाला जिला है-
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) चूरू
(d) जोधपुर
Ans: c
Q4. वनावरण की दृष्टि से सबसे समृद जिला है-
(a) उदयपुर
(b) कोटा
(c) चूरू
(d) अजमेर
Ans: a
Q5. विश्व वन दिवस आयोजित किया जाता है-
(a) 21 मार्च
(b) 25 फरवरी
(c) 20 जून
(d) 22 फरवरी
Ans: a
Q6. राजस्थान की प्रथम वन निती कब घोषित की गई-
(a) 2003
(b) 2007
(c) 2009
(d) 2010
Ans: d
Q7. मरूस्थल विकास कार्यक्रम में केन्द्र और राज्यों के बीच में वित्तीय अंश का अनुपात क्या था –
(a) 75:25
(b) 50:50
(c) 60:40
(d) 61:39
Ans: a
Q8. राज्य में’चंदन वन’ के नाम से विख्यात क्षेत्र है-
(a)देलवाड़ा व हल्दीघाटी
(b) सीतामाता
(c) सरिस्का
(d) इसमें से कोई नही
Ans: a
Q9. स्मृति वन कौनसे जिले में है-
(a) उदयपुर
(b) भीलवाड़ा
(c) चूरू
(d) जयपुर
Ans: d
Q10. रेगिस्तान का कल्प वृक्ष है-
(a) रोहिड़ा
(b) बबूल
(c) खेजड़ी
(d) महुआ
Ans: c
Q11. चमड़ा साफ करने के लिए कोनसे वृक्ष की छाल का प्रयोग किया जाता है-
(a) धोकडा
(b) बबूल
(c) निम
(d) आंवला
Ans: d
Q12. राजस्थान का राज्य व्क्ष है-
(a) खेजड़ी
(b) सागवान
(c) महुआ
(d) फाग
Ans: a
Q13. राजस्थान की निम्न में से किस देशी रियासत ने सर्वप्रथम वन संरक्षण की योजना लागू की है-
(a) मारवाड़
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) कोटा
Ans: c
Q14. विश्व का एक मात्र वृक्ष मेला स्थल है-
(a) मोलासर
(b) खेजड़ली
(c) पीपाड़
(d) मण्डोर
Ans: b
Q15. चिपको आन्दोलन किससे संबंधित है-
(a) वनों के सरंक्षण से
(b) आदिवासी विवाह प्रथा से
(c) जल संरक्षण से
(d) मृदा संरक्षण से
Ans: a
Q16. ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड किसे कहते है-
(a) काले हिरण
(b) चीतल
(c) गोडावण
(d) साइबेरियन क्रेन
Ans: c
Q17. अरावली वृक्षारोपण योजना की देश की मदद से चलाई जा रही है-
(a) विश्व बैंक
(b) जापान
(c) नेपाल
(d) अमेरिका
Ans: b
Q18. टाइगर मैन आॅफ इण्डि़या के नाम से प्रसिद्ध है-
(a) कैलाश सांखला
(b) सरदार पटेल
(c) हीरालाल शात्री
(d) जयनारायण व्यास
Ans: a
Q19. राजस्थान में खेजड़ी वृक्ष के उपयोग किया जाने वाला स्थानिय नाम है-
(a) सेवड़ी
(b) सिमलो
(c) सराड़ा
(d) तुरही
Ans: b
Q20. राजस्थान में बीड़ी उद्योग के लिए काम में आने वाला वृक्ष है-
(a) सागवान
(b) सालर
(c) तेंदू क
(d) रोहिड़ा
Ans: c
Q21. कठपुतली बनाने में किस वृक्ष की लकड़ी काम आती है-
(a) खेजड़ी क
(b) आड़ू
(c) रोहिड़ा
(d) सिरस
Ans: b
Q22. राजस्थान के आदिवासी जिलों में किस वृक्ष का उपयोग शराब बनाने के लिए किया जाता है-
(a) धोक
(b) सागवान
(c) महुआ
(d) तेंदू
Ans: c
Q23. राजस्थान का ऐसा कौनसा वृक्ष है जिसे भारतीय धर्मग्रंथों में शमी तथा स्थानिय भाषा में जांटी कहा जाता है-
(a) बबूल
(b) बरगद
(c) निम
(d) खेजड़ी
Ans: d
Q24. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है-
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) बाड़मेर
Ans: a
Q25. वर्तमान में वन संविधान की कौनसी सूची का विषय है-
(a) राज्य सूची
(b) समवर्ती सूची
(c) संघ सूची
(d) अवशिष्ट सूची
Ans: b