WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थानी भाषा एवं बोलियाँ से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थानी भाषा एवं बोलियाँ से संबंधित Questions PDF राजस्थानी भाषा एवं साहित्य notes  राजस्थानी भाषा pdf राजस्थानी भाषा एवं साहित्य notes राजस्थानी भाषा एवं साहित्य pdf राजस्थानी भाषा बोली एवं साहित्य की महत्वपूर्ण प्रश्न PDF राजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चन: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान की सीमा से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                               Topic:- राजस्थानी भाषा एवं बोलियाँ से संबंधित क्वेश्चन

 

Q1. संत दादू एवं उनके शिष्यों की रचनाएं किस भाषा में है –

(a) मेवाड़ी
(b) ढूंढाड़ी
(c) मारवाडी
(d) गौड़वाड़ी

Ans: b

Q2. पृथ्वीराज रासौ की साहित्य शैली में लिखा गया है –

(a) पिंगल
(b) डिंगल
(c) सोरठा
(d) भाट

Ans: a

Q3. राजस्थान की किस बोली को जयपुरी या झाड़शाही भी कहा जाता है –

(a) मारवाडी
(b) मेवाड़ी
(c) ढूंढाडी
(d) हाड़ोती

Ans: c

Q4. राजस्थान की किस बोली पर मराठी भाषा का भी कुछ प्रभाव है –

(a) मारवाडी
(b) मेवाड़ी
(c) ढूंढाडी
(d) हाडौती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: b

Q5. बोली, जिसमें सुन्दरदास(दादू पंथ) का साहित्य प्राप्त होता है –

(a) मेवाती
(b) रांगड़ी
(c) अहीरवाटी
(d) ढूंढाडी

Ans: d

Q6. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के बोली मेवाती है –

(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) धौलपुर
(d) ये सभी

Ans: d

Q7. निम्नलिखित में से किस स्थान पर ढंूढाडी नहीं बाली जाती है –

(a) सीकर
(b) किशनगढ़
(c) जयपुर का अधिकांश भाग
(d) टोंक

Ans: a

Q8. बूंदी, कोटा तथा उदयपुर के पूर्वी भाग में किस भाषा का प्रचलन है –

(a) मेवाड़ी
(b) ढूंढाडी
(c) हाड़ौती
(d) मेवाती

Ans: c

Q9. राजस्थानी भाषा का उत्पति काल है –

(a) तेहरवीं शताब्दी का प्राम्भिक काल
(b) बाहरवीं शताब्दी का अंतिम चरण
(c) ग्यारवीं शताब्दी
(d) चौदवीं शताब्दी

Ans: b

Q10. राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था –

(a) कवि कुशललाभ
(b) शिरोमणी
(c) जेम्स टॉड
(d) जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन

Ans: d

Q11. पुर्वी राजस्थानी का साहित्यक रूप है –

(a) डिंगल
(b) पिंगल
(c) बिंदल
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b

Q12. पश्चिमी हिन्दी ओर राजस्थानी के मध्य सेतु का कार्य करती है –

(a) मारवाडी
(b) मेवाती
(c) हाडौती
(d) तोरावाटी

Ans: b

Q13. लालदासी एवं चारणदासी संप्रदायों का साहित्य किस भाषा में रचा गया है –

(a) तोरावाटी
(b) मेवाती
(c) मारवाडी
(d) अहीरवाटी

Ans: b

Q14. कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की रचनाएं किस भाषा में है –

(a) हाडौती
(b) मेवाती
(c) तोरावाटी
(d) अहीरवाटी

Ans: a

Q15. राजस्थानी शैलीी का उद्गम का काल है –

(a) तुगलक काल
(b) मुगल काल
(c) मौर्य काल
(d) कम्पनी काल

Ans: b

Q16. निमाड़ी एवं रागड़ी किस बोली की विशेषता है-

(a) हाड़ौती
(b) मेवाती
(c) मालवी
(d) अहीरवाटी

Ans: c

Q17. महाराणा कुंभा द्वारा रचित 4 नाटकों में कीर्ति स्तंभ के अनुसार किस भाषा का प्रयोग किया गया था –

(a) मारवाडी
(b) मेवाड़ी
(c) मालवीय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: b

Q18. सुमेलित कीजिये –

बोली जिला
अ. जगरौती        1. उदयपुर
ब. ढाटी              2. टोंक
स. नागरचाल       3. बाड़मेर
द. धावड़ी            4. करौली

कूट – अ, ब, स, द
(a) 4321
(b) 4123
(c) 3142
(d) 1234

Ans: a

Q19. कवि सूर्यमल्ल मिश्रण ने अपनी पुस्तक ‘वीर सतसई’ किस भाषा में लिखी है –

(a) डिंगल
(b) प्राकृत
(c) संस्कृत
(d) पिंगल

Ans: a

Q20. डूंगरपुर-बांसवाड़ा क्षेत्र में कौन-सी भाषा बोली जाती है –

(a) मारवाडी
(b) मेवाती
(c) वागड़ी
(d) ढूंढाडी

Ans: c

Q21. ‘बागड़ी’ बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है –

(a) कोटा-बूंदी-झालावाड़
(b) हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर
(c) डूंगरपुर-बाँसवाड़ा
(d) सीकर-झुंझुनूं

Ans: c

Q22. निम्न में से बेमेल विकल्प चुनिए –

(a) मारवाडी
(b) ढूंढाडी
(c) वागड़ी
(d) मेवाड़ी

Ans: b

Q23. मालवा प्रदेश के राजपूतों में प्रचलित मारवाड़ी और मालवी के सम्मिश्रण से उत्पन्न बोली का क्या नाम है –

(a) मालवी
(b) रांगड़ी
(c) मालवी
(d) मेवाड़ी

Ans: b

Q24. ढूंढाड़ी बोली के प्रचलित विविध रूपों में निम्न में से कौन सा सही नहीं है –

(a) तोरावाटी
(b) नागरचोल
(c) चौरासी
(d) खेराड़ी

Ans: d

Q25. राजस्थानी भाषा के छन्दों के आधार पर रचित ‘पिंगल सिरोमणि’ ग्रन्थ के रचयिता हैं-

(a) किसन आढा
(b) ईसर दास
(c) करणीदान कवियों
(d) कुशन लाभ

Ans: d

Document PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App