WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के प्रश्न PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान के किसान आंदोलन में महिलाओं की भूमिका बिजोलिया किसान आंदोलन में महिलाओं का योगदान राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के प्रश्न महिलाओं से संबंधित प्रश्न स्वंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका से संबंधित क्वेश्चन स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं का योगदान के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF राजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चन: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाली महिलाओं से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

स्वंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका से संबंधित क्वेश्चन

Q1. राजस्थान के स्वतन्त्रता आंदोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थी

(a) नगेंद्र बाला
(b) अंजना देवी चौधरी
(c) रतन शास्त्री
(d) रमा देवी पांडे

Ans: b

Q2. मई 1947 को काली बाई अपने अध्यापक को मुक्त करने के दौरान पुलिस की गोलियों भून दी गई, वह किस जिले की थी

(a) उदयपुर
(b) बांसवाड़ा
(c) जयपुर
(d) डूंगरपुर

Ans: d

Q3. इनमे से कौन भूतपूर्व कोटा राज्य की महिला सेनानी थी

(a) नारायणी देवी
(b) शांता त्रिवेदी
(c) कमला स्वाधीन
(d) अंजना देवी

Ans: c

Q4. इतिहास में रूठी रानी के नाम से किसे जाना जाता है?

(a) रमा बाई
(b) उमादे
(c) जसवंतदे
(d) रूपादे

Ans: b

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Q5. वह स्थान ‘जहां कालीबाई शहीद हुयी थी, वह है

(a) सागवाड़ा
(b) खेरवाड़ा
(c) रास्तापाल
(d) खंडेलाई

Ans: c

Q6. अजमेर की कौन सी महिला राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता थी जिन्हें उनकी गतिविधियों के कारण मेवाड़ एवं बूंदी राज्यों से निर्वासन किया गया

(a) कोकिला देवी
(b) शकुंतला देवी त्रिवेदी
(c) अंजना देवी चौधरी
(d) सत्यवती शर्मा

Ans: c

Q7. स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान निम्न में से कौन सी महिला जेल नहीं गई

(a) अंजना देवी
(b) नारायणी देवी
(c) रत्ना शास्त्री
(d) कालीबाई

Ans: d

Q8. राजस्थान की प्रथम महिला डॉक्टर थी?

(a) सूजा राजपुरोहित
(b) याशिका वीरेन
(c) पार्वती गहलोत
(d) मनीषा राजपुरोहित

Ans: c

Q9. उदयसिंह के साथ चित्तौड़ छोड़ने के पश्चात् पन्ना को किस स्थान पर आश्रय प्राप्त हो सका

(a) डूंगरपुर
(b) देलवाड़ा
(c) कुंभलगढ़
(d) देवलिया

Ans: c

Q10. पन्नाधाय ने किसके जीवन को बचाया, वह था

(a) सांगा
(b) रतनसिंह
(c) प्रताप
(d) उदयसिंह

Ans: d

Q11. निम्न पंक्ति किसके लिये प्रसिद्ध है ‘चूंडावत मांगे सैनानी, सर काट दे दियो क्षत्राणी’

(a) रूप कंवर
(b) आनंद कंवर
(c) विजय कंवर
(d) सलह कंवर

Ans: d

Q12. बिजौलिया और बेगूं किसान आन्दोलनों में महिलाओं का नेतृत्व किया

(a) जानकी देवी बजाज
(b) अंजना देवी चौधरी
(c) लक्ष्मी देवी आचार्य
(d) नारायणी देवी वर्मा

Ans: b

Q13. 1939 में माणिक्य लाल वर्मा के जेल जाने पर मेवाड़ प्रजामण्डल का संचालन करने वाली महिला थी

(a) विजया बहन भावसर
(b) महिमा देवी किंकर
(c) भगवती देवी विश्नोई
(d) नारायणी देवी

Ans: d

Q14. निम्न में से कौनसा कथन नारायणी देवी वर्मा के संदर्भ में गलत है –

(a) वह 1970 से 1976 तक राज्यसभा सदस्य रही
(b) उसने 1944 में भीलवाड़ा में महिला आश्रम की स्थापना की
(c) वह 1957 से 1962 तक लोकसभा के सदस्या रही
(d) उन्हें 1942 के आंदोलन में भाग लेने के लिए जेल जाना पड़ा

Ans: c

Q15. कालीबाई राजस्थान के किस आंदोलन से संबंधित है

(a) बिजोलिया आंदोलन
(b) बेंगू आंदोलन
(c) रास्तापाल आंदोलन
(d) स्वदेशी आंदोलन

Ans: c

Q16. वनस्थली विद्यापीठ से सम्बन्धित थी

(a) रतन शास्त्री
(b) महिमा देवी
(c) अंजना देवी
(d) नारायणी देवी

Ans: a

Q17. खेजड़ली आंदोलन में अपने जीवन का बलिदान किसने किया

(a) पद्मिनी देवी
(b) याशिका देवी
(c) मीना देवी
(d) अमृता देवी

Ans: d

Q18. स्वतंत्रता पूर्व भीलवाड़ा में महिला आश्रम की स्थापना किसने की

(a) नारायणी देवी वर्मा
(b) रतन शास्त्री
(c) शांता त्रिवेदी
(d) सत्यवती शर्मा

Ans: a

Q19. बीकानेर की किस राजकुमारी को निशानेबाजी के लिए 1968 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया

(a) भुनेश्वरी कुमारी
(b) राज्यश्री कुमारी
(c) उषा देवी
(d) सोनाक्षी राठौड़

Ans: b

Q20. ‘आर्थिक सशक्तीकरण के बिना राजनैतिक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं’ यह किसने कहा था

(a) कमला स्वाधीन
(b) रतनदेवी शास्त्री
(c) कल्याणी पाराशर
(d) शांति त्रिवेदी

Ans: d

Q21. वीरांगना कालीबाई, जिसने अपने अध्यापक को बचाने में अपनी जिन्दगी दे दी, वह कहां की रहने वाली थी

(a) सागवाड़ा
(b) रास्तापाल
(c) सीमलवाडा
(d) बांसवाड़ा

Ans: b

Q22. निम्न में से किस महिला को मारवाड़ की नूरजहां कहा जाता है

(a) गुलाबराय
(b) अनारा बेगम
(c) रसकपूर
(d) गुलाब देवी

Ans: a

Q23. निम्नलिखित राजस्थान की पहली महिला का उनके पदनाम के साथ मिलान कीजिये

महिला पदनाम

1.कुशाल सिंह    a. राजस्थान की पहली महिला विधायक
2.यशोदा देवी    b. राजस्थान की पहली महिला मुख्य सचिव
3.शारदा भार्गव  c . राजस्थान की पहली महिला सांसद
4.सुमित्रा सिंह    d. राजस्थान की पहली महिला विधान सभा अध्यक्ष

कूट – 1 2 3 4
(a) a, b, c, d
(b) b, a, c, a
(c) b, d, c, a
(d) a, c, b, d

Ans: b

Q24. उस क्रांतिकारी महिला का नाम बताइये जिसने बिजौलिया किसान आन्दोलन में भाग लिया और उसे गिरफ्तार किया गया तथा 1930 के सत्याग्रह और 1932 के सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लिया और जेल गई

(a) रमा देवी
(b) रतन शास्त्री
(c) किशोरी देवी
(d) अंजना देवी चौधरी

Ans: a

Q25. श्रीमती किशोरी देवी किस किसान आन्दोलन से सम्बद्ध रही

(a) बरड़
(b) सीकर
(c) बिजोलिया
(d) बीकानेर

Ans: b

Download PDF 
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App