WhatsApp Telegram
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान में संत संप्रदाय से संबंधित क्वेश्चन PDF- राजस्थान के संत संप्रदाय PDF

राजस्थान में संत संप्रदाय से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के प्रमुख संप्रदाय से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

  राजस्थान में संत संप्रदाय से संबंधित क्वेश्चन

Q1. विश्नोई संप्रदाय की तरह राजस्थान का वह कौन संप्रदाय है, जो वृक्षों को नहीं काटने एवं अधिक वृक्षारोपण करने का उपदेश देता है –

(a) निरंजनी संप्रदाय
(b) नाथ संप्रदाय
(c) अलखिया संप्रदाय
(d) राजाराम संप्रदाय

Ans: d

Q2. किस स्थान पर जसनाथ जी ने 12 वर्षों तक घोर तपस्या की थी –

(a) सम्भराथल
(b) गोरखमालिया
(c) कतियासर
(d) मुका

Ans: b

Q3. किस संप्रदाय के द्वारा अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है –

(a) रामस्नेही संप्रदाय
(b) परनामी संप्रदाय
(c) वल्लभ संप्रदाय
(d) निरंजनी संप्रदाय

Ans: a

Q4. ‘विनय मल्लिका’ का संबंध किससे हैं-

(a) सहजो बाई
(b) गवरी बाई
(c) मीरा बाई
(d) दया बाई

Ans: b

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Q5. संत पीपा किस राजपूत शाखा के थे –

(a) शेखावत
(b) खींची
(c) सिसोदिया
(d) राठौड़

Ans: b

Q6. राजस्थान में किशनगढ़ (अजमेर) के पास स्थित ग्राम सलेमाबाद में किस संप्रदाय की पीठ स्थित है –

(a) निंबार्क
(b) रामस्नेही
(c) वल्लभ
(d) वैष्णव

Ans: a

Q7. ‘रामसापीर’ के नाम से प्रसिद्ध संत का नाम है-

(a) दादूदयाल जी
(b) सुंदरदास जी
(c) पाबूजी
(d) रामदेव जी

Ans: d

Q8. संत पीपा की गुफा कहां है –

(a) पीपाड़
(b) गागरोन
(c) टोडा
(d) भेराणा

Ans: c

Q9. मीराबाई के पिता कौन थे –

(a) वीरमदेव
(b) राणा सांगा
(c) रतन सिंह
(d) राव दूदा

Ans: c

Q10. राजस्थान का ‘उत्तर-तोताद्री’ कहलाता है –

(a) मंडोर
(b) पुष्कर
(c) गलता
(d) बेणेश्वर

Ans: c

Q11. परनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक हैं-

(a) रामदास
(b) प्राणनाथ जी
(c) जांभोजी
(d) हरिदास जी

Ans: b

Q12. भक्तिमती मीरां के पति थे-

(a) विक्रमादित्य
(b) चंदन सिंह
(c) राणा उदय सिंह
(d) भोजराज

Ans: d

Q13. राजस्थान में भक्ति आंदोलन के प्रवर्तक हैं-

(a) पीपा जी
(b) संत रैदास
(c) सुंदरदास
(d) मीरां

Ans: a

Q14. परनामी सम्प्रदाय के उपदेश किस ग्रन्थ में संग्रहित है-

(a) वाणी
(b) पदावलिया
(c) अनाभाई वेणी
(d) कुजलम स्वरूप

Ans: d

Q15. किस संत को ‘राजस्थान का कबीर’ कहा जाता है-

(a) लाल दास जी
(b) चरणदास
(c) दादू दयाल
(d) हरिदास निरंजनी

Ans: c

Q15. किस संत को ‘राजस्थान का कबीर’ कहा जाता है-

(a) लाल दास जी
(b) चरणदास
(c) दादू दयाल
(d) हरिदास निरंजनी

Ans: c

Q16. राजस्थान में वल्लभ संम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है-

(a) उदयपुर
(b) राजसमंद
(c) नाथद्वारा
(d) किशनगढ़

Ans: c

Q17. ‘जम्भसागर’ का संबंध किस सम्प्रदाय से है-

(a) रामस्नेही
(b) निंबार्क
(c) दादूपंथी
(d) बिश्नोई

Ans: d

Q18. राजस्थान में नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख केन्द्र हैं-

(a) जयपुर
(b) राताडूंगा पुष्कर
(c) जोधपुर
(d) 2 व 3 दोनों

Ans: d

Q19. पाशुपत सम्प्रदाय के प्रवर्तक हैं-

(a) दण्ड़धारी लकुलीश
(b) गोपीचंद
(c) मछिंद्रनाथ
(d) भृतहरि

Ans: a

Q20. अष्ट छाप कवि मंडली का संगठन किया-

(a) वल्लभाचार्य ने
(b) विट्ठलनाथ ने
(c) गोस्वामी दामोदर जी
(d) गोविंद जी ने

Ans: b

Q21. निम्न में से कोनसा सम्प्रदाय ‘हंस सम्प्रदाय’ के नाम से भी जाना जाता है-

(a) गौड़ीय संप्रदाय
(b) शाक्त संप्रदाय
(c) निंबार्क संप्रदाय
(d) रामानंदी संप्रदाय

Ans: c

Q22. मीराबाई का जन्म किस वंश में हुआ-

(a) परमार
(b) राठौड़
(c) चौहान
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b

Q23. राजस्थान का ग्रामीण विश्नोई सम्प्रदाय किस लोक-देवता का अनुयायी है-

(a) पाबूजी
(b) जांभोजी
(c) जसनाथ जी
(d) हड़बूजी

Ans: b

Q24. दासी मत का संबंध किससे है-

(a) सहजोबाई से
(b) गवरी बाई से
(c) दयाबाई से
(d) मीरा बाई से

Ans: d

Q25. शाहपुरा भीलवाड़ा में जिस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है, वह है –

(a) रामस्नेही संप्रदाय
(b) निंबार्क संप्रदाय
(c) विश्नोई संप्रदाय
(d) वल्लभ संप्रदाय

Ans: a

Download PDF 
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

Leave a Comment

App